चाय पर चर्चा: राहुल भैया बोले- अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर थोपना बंद करें, जबलपुर में स्थापित करें थिंक टैंक - khabarupdateindia

खबरे

demo-image

चाय पर चर्चा: राहुल भैया बोले- अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर थोपना बंद करें, जबलपुर में स्थापित करें थिंक टैंक


IMG-20250203-WA1148
रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार में लंबे समय कैबिनेट मंत्री रह चुके तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष का दायित्व निभा चुके अजय सिंह "राहुल भैया" ने सोमवार को एक निजी होटल के सभागार में कहा कि जबलपुर वासी अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर थोपना बंद करें और थिंक टैंक स्थापित करें। छोटे से ही सही लेकिन जब तक अपनी एक सोच का समूह विकसित नहीं किया जाएगा, तब तक किसी भी चीज में निर्णायक संघर्ष स्थापित नहीं होगा। जबलपुर का राजनीति में बड़ा अहम रोल रहा है। आजादी के पहले से लेकर आजादी के बाद और अभी तक जबलपुर में सशक्त नेतृत्व के कारण देश की और प्रदेश की राजनीति का जबलपुर केंद्र रहा है। यह बरकरार रखने के लिए लोगों को आगे आना होगा। Discussion over tea: Rahul Bhaiya said – Stop imposing your responsibility on others, establish a think tank in Jabalpur.

टीम लक्ष्य के डॉ.अभिजीत सिंह परिहार द्वारा सिविल लाइन स्थित सिंघाई पैलेस में आयोजित चाय पर चर्चा के दौरान अजय सिंह राहुल ने बेबाक चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें की। पूरी तरह से गैर राजनीतिक आयोजन में लोगों ने भी अपनी राय बखूबी रखी। अतिक्रमण और यातायात से लेकर टैक्स, कानून व्यवस्था आदि पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अभिजीत सिंह परिहार ने चाय पर चर्चा की आवश्यकता और उसके महत्व पर जोर देते हुए जबलपुर के अनेक मुद्दों के अलावा वर्तमान परिवेश के बारे में अपने विचार साझा किए। डॉ अभिजीत ने स्वर्गीय अर्जुन सिंह से लेकर अजय सिंह राहुल की भी राजनीति और समाज सेवा को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में अजय सिंह राहुल भैया का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम में स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राधे लाल गुप्ता, MP हाईकोर्ट बार के उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, जूनियर लायर्स असोसिएशन के आशीष त्रिवेदी, EX MLA विनय सक्सेना, EX असिस्टेंट सॉलिसीटर जनरल राशिद सुहेल सिद्दीकी, गुलाब सिंह बघेल, नित्य निरंजन खम्परिया, रमेश चौधरी, EX कप्तान इंडियन हॉकी टीम मधु यादव, टैक्स का संगठन के जनरल सेक्रेटरी एस एस ठाकुर, असीम त्रिवेदी, बृजेश दुबे, शिक्षाविद जयदीप मिश्रा, एडवोकेट प्रशांत मिश्रा, बब्बू यादव, भावना निगम, डॉ फलक रजा, मुकुल खंपरिया, घनश्याम अग्रवाल, इफ्तिखार अहमद, बहार अहमद, परेश वर्मा, प्रियंक चंसोरिया, आजाद कृष्ण श्रीवास्तव, समर सिंह ठाकुर, राजेश पटेल, भानु अग्रवाल, प्रवीन तिवारी आदि उपस्थित थे।

IMG-20250203-WA1241

Contact Form

Name

Email *

Message *