रिश्वत मांगी 60 लाख, दो तहसीलदार 15 लाख रुपए समेत रंगे हाथ गिरफ्तार, नामांतरण का मामला - khabarupdateindia

खबरे

रिश्वत मांगी 60 लाख, दो तहसीलदार 15 लाख रुपए समेत रंगे हाथ गिरफ्तार, नामांतरण का मामला


रफीक खान
न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश के राजस्व विभाग में बिना पैसों के लेनदेन कोई काम नहीं होता है। राजस्व मामलों में रिश्वतखोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पकड़ धकड़ और गिरफ्तारियों में भी इजाफा हुआ है। इस सबके बावजूद रिश्वतखोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। राजस्थान के जैसलमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक साथ दो तहसीलदारों को दबोचा है। इन दोनों के खिलाफ 15 लाख रुपए रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने एक नामांतरण के मामले में 60 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।Demanded bribe of Rs 60 lakh, two tehsildars arrested red handed with Rs 15 lakh, case of name transfer

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि स्पेशल यूनिट द्वितीय, एसीबी जयपुर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने फतेहगढ़ तहसील, जिला जैसलमेर में जमीन खरीदी थी। इस जमीन की रजिस्ट्री, नामांतरण और पैमाइश कराने के लिए ₹60 लाख की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, तहसीलदार सुमित्रा चौधरी (भणियाणा) और तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा (फतेहगढ़) समेत अन्य अधिकारियों ने उसे लगातार परेशान किया। जांच सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। टीम ने तहसीलदार सुमित्रा चौधरी और तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही तहसीलदारों के घर की भी तलाशी ली गई है और जांच की जा रही है ताकि अन्य मामलों का खुलासा हो सके।