रफीक खान
अपने समय की मशहूर फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के कथित सन्यास और महामंडलेश्वर पद को हथियाने तक का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ममता कुलकर्णी तथा उनकी तथा कथित गुरु को पद से हटाए जाने के बाद अब ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनाए जाने का विरोध करने वाली किन्नर जगतगुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला कर दिया गया है। इस हमले के बाद किन्नर आध्यात्मिक समुदाय में टकराव की स्थिति और प्रबल हो गई है। Deadly attack on eunuch Jagadguru Himangi Sakhi who opposed actress Mamta Kulkarni.
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि हिमांगी सखी फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने का विरोध कर रही थीं। इस हमले को उसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हमला कराने का आरोप लग रहा है। कहा जाता है कि महाकुंभ नगर स्थित किन्नर अखाड़ा प्रमुख हिमांगी सखी के शिविर पर दर्जनों युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर शिविर में तोड़फोड़ की और हिमांगी सखी को बंधक बनाने की कोशिश की। फॉर्च्यूनर कार से आए हमलावरों ने शिविर में घुसकर श्रद्धालुओं और अनुयायियों में दहशत फैला दी। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। हमलावर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से जुड़े बताए जा रहे हैं। आरोप यह भी है कि लक्ष्मी नारायण और उनके समर्थकों ने हिमांगी सखी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने हिमांगी सखी का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। मामले में ममता कुलकर्णी से भी पूछताछ की जा सकती है।