रफीक खान
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पदस्थ प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी DEO की राजधानी भोपाल में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद मौत हो गई। जिला शिक्षा अधिकारी पीएम श्री स्कूलों की विभागीय बैठक में भाग लेने के लिए शहडोल से भोपाल गए थे। लौटते समय चेतक ब्रिज के पास उन्हें एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर तथा शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटे पहुंची थी। DEO dies in road accident, PM Shri was returning home from departmental meeting of schools, suffered serious injuries
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि 22 जनवरी को शहडोल जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल पाठक विभागीय मीटिंग में शामिल होने के लिए शहडोल से भोपाल आए थे। शाम को होटल जाते समय वे चेतक ब्रिज पर खड़े थे, तभी ज्योति टाकीज की ओर से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में उनके सिर और पैर में चोट थी। 11 दिन नर्मदा अस्पताल में इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बाइक सवार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। 59 वर्षीय मोहनलाल पाठक शहडोल की पुलिस लाइन में परिवार के साथ रहते थे। तीन महीने पहले उन्हें शहडोल के जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया था। इसके पहले वह माडल स्कूल में प्राचार्य थे।