मज़बूरी! फ्लाइट में टूटी कुर्सी पर सफर किया Ex CM शिवराज सिंह चौहान ने, कहा-मेरा भ्रम टूट गया... - khabarupdateindia

खबरे

मज़बूरी! फ्लाइट में टूटी कुर्सी पर सफर किया Ex CM शिवराज सिंह चौहान ने, कहा-मेरा भ्रम टूट गया...


रफीक खान
मध्य प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान Ex CM Shivraj Singh चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी कुर्सी पर बैठने मजबूर होना पड़ा। इस वाक्ये से गुजरने के बाद शिवराज सिंह चौहान Ex CM Shivraj Singh चौहान का गुस्सा और विरोध लाजिमी था। उन्होंने मौके पर स्टाफ को जो भी कहा लेकिन बाद में उन्होंने एक्स X हैंडल पर कहा कि उनका भ्रम टूट गया कि एयर इंडिया टाटा के हाथों में आने के बाद सुधर गई होगी। टूटी और धसी हुई सीट पर शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से दिल्ली तक की यात्रा की। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह सफर काफी तकलीफदायक था और इस दौरान कई सह यात्रियों ने उन्हें अपनी कुर्सी ऑफर भी की लेकिन वह किसी और को कष्ट में डालना नहीं चाहते थे। उधर एयर इंडिया ने शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट के बाद माफी मांगी है।Compulsion! Ex CM Shivraj Singh Chauhan traveled on a broken chair in the flight, said - My illusion was broken...

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।आगे उन्होंने लिखा है कि जब मैंने विमानकर्मियों से पूछा कि खराब सीट थी तो आवंटित क्यों की? उन्होंने बताया कि प्रबंधन को पहले सूचित कर दिया था कि ये सीट ठीक नहीं है, इसका टिकट नहीं बेचना चाहिए। ऐसी एक नहीं और भी सीटें हैं।सहयात्रियों ने मुझे बहुत आग्रह किया कि मैं उनसे सीट बदल कर अच्छी सीट पर बैठ जाऊं लेकिन मैं अपने लिए किसी और मित्र को तकलीफ क्यों दूं, मैंने फैसला किया कि मैं इसी सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करूंगा। इतना ही नहीं एक्स पर केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि मेरी धारणा थी कि टाटा प्रबंधन के हाथ में लेने के बाद एयर इंडिया की सेवा बेहतर हुई होगी, लेकिन ये मेरा भ्रम निकला। मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है। क्या ये यात्रियों के साथ धोखा नहीं है? क्या आगे किसी यात्री को ऐसा कष्ट न हो, इसके लिए एयर इंडिया प्रबंधन कदम उठाएगा या यात्रियों की जल्दी पहुंचने की मजबूरी का फायदा उठाता रहेगा। मजबूरी का ऐसा फायदा कतई नहीं उठाना चाहिए। शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट के बाद एयर इंडिया प्रबंधन में खलबली की स्थिति बनी और आनन-फानन में Sorry कहा गया है।