रफीक खान
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो लोगों ने मौके पर और दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं। सभी को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है। सड़क दुर्घटना में मृत और घायल लोग महाकुंभ जा रहे थे। Bolero fell into 40 feet deep ditch, 4 killed, 9 injured, were going from Singrauli to Prayagraj Mahakumbh.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हादसा रविवार-सोमवार की देर रात करीब 2 बजे मूड़ा पहाड़ पर हुआ। गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे। स्थानीय ग्रामीणों को सुबह करीब 5 बजे हादसे की जानकारी मिली। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे का शिकार हुए सभी लोग सिंगरौली से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। ये भीषण सड़क हादसा सीधी के अमिलिया थाना क्षेत्र के कैमोर पहाड़ मूडा घाट का बताया जा रहा है।
हादसे में इनकी गई जान
संदीप उर्फ सोनू साहू
प्रमोद यादव
रमाकांत साहू
सुजीत यादव
घायलों की जानकारी
नीरज वैश्य
कृष्णा वैश्य
प्रदीप साहू
संदीप साहू तथा अन्य