MP में ED की बड़ी कार्रवाई, 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क, नशीली दवा मामले में कंपनी की ज़मीन भी सील - khabarupdateindia

खबरे

MP में ED की बड़ी कार्रवाई, 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क, नशीली दवा मामले में कंपनी की ज़मीन भी सील


रफीक खान
प्रवर्तन निदेशालय ED ने मध्य प्रदेश में नशीली साइक्लोट्रॉपिक दवाई और मनी लांड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित जहां कंपनी की जमीन को सील कर दिया गया है, वहीं करीब 8 करोड रुपए की संपत्ति को कुर्क भी कर लिया गया है। यह कार्रवाई पिछले दिनों कारोबारी आशीष जैन के विभिन्न ठिकानों पर की गई छापा मार कार्रवाई और दर्ज की गई FIR के तहत की गई है। Big action by ED in MP, property worth Rs. 8 crores attached, company's land also sealed in drug case

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हैदराबाद की जेआर इंफिनिटी की इंदौर में स्थित संपत्ति को भी कुर्क किया गया है। जेआर इनफिनिटी के आशीष जैन और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर मामला लिया गया था। इंदौर में स्थित संपत्ति की कीमत 6.52 करोड रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में 1.46 करोड़ का बैंक बेलेंस और एफडी भी शामिल है। ईडी ने मामले की जांच में पाया कि अवैध तरीके से कंपनी द्वारा नशीली साइकोट्रोपिक दवाओं का निर्यात किया जाता था. इसके जरिए कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है, जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की है। ईडी ने जांच में पाया कि कंपनी ने 'नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट' का उल्लंघन कर विदेशी ग्राहकों को अवैध रूप से दवाई बेचकर आय अर्जित की है. इसका 4.5 करोड़ रुपए आशीष जैन और उनके परिवार के सदस्यों के खाते में जमा किया गया। इन पैसों का उपयोग अवैध संपत्तियां खरीदने में किया गया।