MP के इंदौर से हटेगा BRTS, HC का आदेश, 300 करोड़ से बनाया गया था 11 Km लंबा कॉरिडोर - khabarupdateindia

खबरे

MP के इंदौर से हटेगा BRTS, HC का आदेश, 300 करोड़ से बनाया गया था 11 Km लंबा कॉरिडोर


रफीक खान
मध्य प्रदेश की इंदौर शहर से जल्द ही बीआरटीएस BRTS INDORE हटा दिया जाएगा। यह कार्रवाई गुरुवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर मुख्य पीठ द्वारा पारित किए गए आदेश के तहत की जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार ने 300 करोड रुपए की लागत से 11 किलोमीटर लंबा बीआरटीएस कॉरिडोर तैयार किया था लेकिन यह लोगों की सुविधा की बजाय परेशानी साबित हो रहा है। भोपाल में भी इसी परेशानी के तहत बीआरटीएस को हटाया जा चुका है। BRTS will be removed from MP's Indore, HC order, 11 Km long corridor was built with Rs 300 crores

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बीते महीनों में डॉ सीएम मोहन यादव ने बीआरटीएस को हटाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीआरटीएस कॉरिडोर शहर के बीच में हैं। इसी रूट पर बच्चों और नौकरीपेशा लोगों के कोचिंग, ऑफिस, अस्पताल मौजूद हैं। जिससे आई-बस में रोजाना हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हम जल्द करेंगे बीआरटीएस हटाने की कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि बीआरटीएस हटाने से इंदौर के ट्रैफिक में सुगमता आएगी। नए ब्रिज बनाने से सुगमता आएगी, सड़क चौड़ी करने में मदद मिलेगी। बीआरटीएस निरंजनपुर से लेकर राजीव गांधी प्रतिमा तक लगभग 11.50 किलोमीटर लंबा है। इसको लेकर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दो याचिकाएं लगी हुई थी। याचिकाओं को बाद से जबलपुर मुख्य पीठ ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसके बाद गुरुवार को जबलपुर हाईकोर्ट ने इंदौर बीआरटीएस पर फैसला सुनाते हुए इसे हटाने के आदेश दे दिए। भोपाल में पहले ही बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाया जा चुका है।