रफीक खान
मध्य प्रदेश के इटारसी शहर में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को ही बदमाशों ने निशाना बना दिया। जेल से छूटे एक बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर उस पर चाकुओं से हमला बोल दिया। चाकू के गंभीर प्रहारों से घायल भाजपा नेता को अस्पताल में उपचारर्थ भर्ती कराया गया है। हमलावर बदमाश अभी हाल ही में जेल से छूटकर आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। BJP leader stabbed with knives in MP, the criminal released from jail committed the crime along with his partner
घटना के सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि मध्य प्रदेश में भाजपा किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी अंकित राठौर पर जानलेवा हमला किया गया। नाला मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता पर जानलेवा हमले ने इलाके में सनसनी मचा दी है।भाजपा नेता अंकित राठौर नाला मोहल्ला में दुकान चलाते थे। यहां अंकित से कुख्यात अपराधी पोटा अपने दो साथियों आशु और राजा से प्रोटेक्शन मनी की मांग कर जान से मारने की धमकी देते थे। अंकित ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने अंकित पर हमला कर दिया। दो बदमाशों ने चाकू से हमला किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। इस हमले से बचते हुए अंकित किसी तरह अस्पताल पहुंचा। उसे सिर में 8-10 टांके लगे। घटना के बाद भाजपा नेता एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्य सिटी थाने पहुंचे थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश करना शुरू कर दिया।