BJP नेता और जनपद अध्यक्ष पति को शराब ठेकेदार और कर्मचारियों ने सरेराह लाठियों से पीटा - khabarupdateindia

खबरे

BJP नेता और जनपद अध्यक्ष पति को शराब ठेकेदार और कर्मचारियों ने सरेराह लाठियों से पीटा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में शराब ठेकेदार और उनके कर्मचारियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति की सरे राह लाठियां से जमकर पिटाई कर दी। लाठियों से शराब ठेकेदार और उनका स्टाफ करीब 15 से 20 मिनट तक मारपीट करता रहा। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। मामले की जांच भी की जा रही है। शराब ठेकेदार भारतीय जनता पार्टी के नेता पर आरोप लगा रहे हैं कि वह शराब तस्कर को बचाने के लिए आबकारी कार्यालय पहुंचा हुआ था। BJP leader and district president husband beaten with sticks by liquor contractor and employees

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विदिशा में भाजपा नेता और ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष रजनी लोधी के पति बृजेश लोधी को लाठी-डंडों से पीटा गया। 6 से ज्यादा बदमाश बीच बाजार में उस पर टूट पड़े। मुहाना खेड़ा का मनोज चौकसे शराब मामले में आबकारी विभाग के पास बंद था। मंगलवार रात उसके पिता ने जनपद अध्यक्ष पति बृजेश लोधी को फोन करके बताया कि वह आबकारी विभाग का पता नहीं जानते। उन्होंने बेटे के लिए खाना देने जाने बृजेश की मदद मांगी।इसके बाद बृजेश लोधी अपने साथी धर्मेंद्र गुर्जर और मनौज के पिता के साथ आबकारी विभाग पहुंचे। यहां पर पहले से ही श्री स्वास्तिक रिद्धि ट्रेडर्स शराब कंपनी का मैनेजर धनंजय सिंह मौजूद था। बृजेश का आरोप है कि धनंजय आबकारी कर्मचारियों से मनोज की पिटाई करवा रहा था। जब उन्होंने पीटने से मना किया तो धनंजय से उनकी अनबन हो गई। जब बृजेश और धर्मेंद्र आबकारी विभाग से बाहर निकले तो धनंजय और उसके साथियों ने उनकी डंडों से पिटाई की।आरोपी मारपीट करने के बाद वहां से फरार हो गए। इसकी जानकारी जब विदिशा विधायक मुकेश टंडन को लगी। तब विधायक, भाजपा नेता तेजेंद्र सिंह बच्चू व अन्य लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में दोनों घायलों का हालचाल जाना। इस मामले में पुलिस का कहना है कि रात को माधवगंज चौराहे पर शराब ठेकेदारों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां दो लोग घायल पड़े हुए थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। कंपनी मैनेजर धनंजय उपाध्याय सहित उसके साथियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जो भी आरोपी होंगे, सभी पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।