दिल्ली में आ रही BJP सरकार, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, AAP 22 सीटों पर आगे - khabarupdateindia

खबरे

दिल्ली में आ रही BJP सरकार, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, AAP 22 सीटों पर आगे


रफीक खान
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर तकरीबन साफ हो गई है। आम आदमी पार्टी को इस बार मतदाताओं ने नकार दिया है और भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर सरकार बनाने का न्यौता मिलने वाला है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो, मुख्यमंत्री रह चुके अरविंद केजरीवाल तथा मनीष सिसोदिया को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी को मात्र 22 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 48 सीटों पर जीत नजर आ रही है। BJP government coming in Delhi, Arvind Kejriwal and Manish Sisodia lost elections, AAP ahead on 22 seats

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है। 4 घंटे की मतगणना के बाद चुनाव आयोग के आंकड़ों में 70 सीटों में से भाजपा 48 और आम आदमी पार्टी (AAP) 22 सीटों पर आगे चल रही है। AAP के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए। केजरीवाल को 3182 वोट से हराने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अमित शाह से मिलने पहुंचे। आतिशी, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, अमानतुल्लाह खान और अवध ओझा पीछे चल रहे हैं। भाजपा ने पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले वोट शेयर में 9% से ज्यादा का इजाफा हुआ। वहीं, AAP को 10% से ज्यादा का नुकसान हुआ है। कांग्रेस को भले ही एक सीट मिलती नहीं दिख रही, लेकिन वोट शेयर 2% बढ़ाने में कामयाब नजर आ रही है। कांग्रेस को एक बार फिर कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाएगा।