रफीक खान
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी BJP के एक पार्षद को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। उनके ही वार्ड के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। BJP councilor was chased and beaten by the people of the ward, police registered FIR, video going viral
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि घटना शहर के वार्ड नंबर 45 की है जहां भाजपा पार्षद धनराज भूरा भावरकर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। वार्ड नंबर 45 में अवैध निर्माण को लेकर चल रहा विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। पार्षद धनराज भूरा भावरकर के मुताबिक वो अपने एक समर्थक के साथ रात में लौट रहे थे, तभी वार्ड में ही उन्हें कुछ लोगों ने घेर लिया और विवाद करते हुए मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले और स्थानीय लोगों ने पार्षद को दौड़ा-दौड़ाकर पीट डाला। किसी तरह पार्षद अपनी जान बचाकर समर्थक की बाइक पर बैठकर मौके से भाग निकले और पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आकाश नागवंशी, करण नागवंशी और पिंटू धुर्वे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वार्ड नंबर 45 में सरकारी जमीन पर बन रहे आंगनबाड़ी भवन को लेकर भाजपा पार्षद धनराज भूरा भावरकर और स्थानीय लोगों के बीच बीते 3-4 दिनों से विवाद चल रहा है। लोगों का आरोप है कि पार्षद आंगनबाड़ी की आड़ में सरकारी जमीन पर अपना ऑफिस बनाना चाहता है और विरोध करने पर गुंडागर्दी करता है। स्थानीय लोगों ने देहात थाने में पार्षद के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए गुंडागर्दी का आरोप भी लगाया है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की है, दूसरा पक्ष भी सुना जाना चाहिए। उनके साथ भी समर्थकों के द्वारा मारपीट की गई है।