रफीक खान
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक ऐसी वारदात सामने आई जिसमें कि बाप ने अपने ही बेटे को गोलियों से उड़ा डाला। उज्जैन की घटिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक के भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया है। किराना दुकान के रुपयों और एक प्रॉपर्टी को लेकर दोनों के बीच हुई कहा सुनी कुछ ही देर बाद इस अंजाम तक पहुंच गई। पुलिस ने कातिल बाप को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है। BJP MLA's brother shot his own son, died on the spot, dispute over property and money
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई ने अपने बेटे को गोली मार दी है। उन्होंने गोली दोनाली बंदूक से मारी है। बेटे की मौत मौके पर ही हो गई है। मृतक का नाम अरविंद मालवीय है। बीजेपी के विधायक सतीश मालवीय हैं। उनके बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे को गोली मार दी है। गोली बारह बोर की बंदूक से मारी गई है। पुलिस के अनुसार यह घटना उज्जैन जिले के माकड़ौन तहसील की है। सतीश मालवीय घटिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि विधायक खुद चार भाई हैं। मंगल मालवीय उनके सबसे बड़े भाई हैं। पिता-पुत्र की किराने की दुकान थी। सुबह करीब सवा नौ बजे पिता और पुत्र में किराने की दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। मंगल मालवीय विधायक के भाई हैं लेकिन इनका करीब 20 सालों से कोई संबंध नहीं है। मंगल मालवीय अलग रह रहे थे। आरोपी मंगल मालवीय ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी है। बेटे के सिर और सीने में गोली लगी, जिसके चलते मौका-ए-वारदात पर ही उसकी मौत हो गई।