"फिर महाजाम": रीवा प्रयागराज बॉर्डर पर 20 किलोमीटर तक फंसे हजारों वाहन, मनगवां से किया गया रूट डायवर्ट - khabarupdateindia

खबरे

"फिर महाजाम": रीवा प्रयागराज बॉर्डर पर 20 किलोमीटर तक फंसे हजारों वाहन, मनगवां से किया गया रूट डायवर्ट


रफीक खान
प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले भारी वाहनों की भीड़ एक बार फिर रीवा प्रयागराज बॉर्डर से करीब 20 किलोमीटर तक फंसी हुई है। मध्य प्रदेश से होकर जाने वाले वाहनों की इतनी अधिक रेलमपेल है कि एक बार फिर महजाम की तस्वीर देखी जा सकती है। उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश की सीमा चाकघाट पर शनिवार की शाम से ही यह स्थिति लगातार चल रही है। "Again Mahajaam": Thousands of vehicles stranded for 20 kilometers on Rewa Prayagraj border, route diverted from Mangawan.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रीवा-प्रयागराज मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री रोक दी गई है। मनगवां से वाहनों को डायवर्ट कर हनुमना मार्ग से निकाला जा रहा है। ऐसे में, यहां से वाहन मीरजापुर होकर प्रयागराज पहुंचेंगे। पुलिस लाउडस्पीकर के जरिए वाहन चालकों को बदले मार्ग की जानकारी दे रही है। शनिवार सुबह तक तो स्थिति नियंत्रण में थी, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद रीवा-प्रयागराज मार्ग पर वाहनों की संख्या अचानक से बढ़ गई। जोगनिहाई टोल से हर घंटे 2200 वाहन निकल रहे हैं। नतीजतन, जाम लगने लगा। 24 घंटे में चाकघाट से 35 हजार से ज्यादा वाहन निकल चुके हैं। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पुलिस से अधीक्षक रीवा के साथ जाम स्थल का दौरा किया तथा कुंभ यात्रियों की सुविधा के लिए रेस्ट पाइंट पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बच्चों के लिए दूध, आवश्यक दवाइयां और खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।