रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर से प्रयागराज जा रहे एक परिवार की मैहर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह परिवार एक एडवोकेट का बताया जा रहा है। कार में सवार सभी चार लोगों की मौत की खबर है लेकिन इनमें से एक मौत की अभी पुष्टि नहीं हुई है। दो घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया था, जिसमें बेटी की मौत हो जाने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। Accident: Advocate family going to Prayagraj dies, daughter coming to Jabalpur for treatment also dies
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना अंतर्गत इंद्रजीत नगर निवासी कचलानी परिवार के सदस्य कार से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने निकले थे। उनकी कार मैहर के अमदरा व पकरिया के बीच बोरी गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार में सवार गीता कचलानी पति ईश्वर कचलानी 40 वर्ष और चालक प्रसाद धर्रागवणकर 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ईश्वर कचलानी पिता बिक्रिया कचलानी 48 वर्ष और उनकी बेटी विनीता कचलानी 19 वर्ष को गंभीर चोट आई। सूचना मिलते ही अमदरा थाना प्रभारी संजय दुबे मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को कटनी अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी लगते ही कटनी से उनके रिश्तेदार पहुंचे और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत में सुधार न होने पर विनीता को जबलपुर रेफर कर दिया गया। विनीता को रिश्तेदार जबलपुर लेकर जा रहे थे और पीरबाबा के पास ही उसने भी दम तोड़ दिया। जिसका शव वापस जिला अस्पताल लाया गया। घटना के पीछे ड्राइवर को नींद का झोंका आ जाने की संभावना सामने आ रही है।