रफीक खान
जिंदगी और मौत का वाकई में कोई भरोसा नहीं है। शादी के माध्यम से अपने दांपत्य सूत्र में बंधने जा रहे एक युवक और युवती की हंसी-खुशी के माहौल में वरमाला हुई और उसके बाद विधि विधान से सात फेरों का कार्यक्रम हो रहा था। इसी बीच युवक को हार्ट अटैक आ गया और वह लडखडा कर दुल्हन की गोद में गिरकर हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया। विरल से विरलतम घटनाओं के रूप में शामिल इस वाक्ये ने पूरा का पूरा माहौल गमगीन कर दिया। Such a heart attack: After the "Varmala" and before taking the "seven rounds", the "groom" died in the lap of the "bride"
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना सागर के तिली इलाके की है, जहां एक मैरिज गार्डन में शनिवार को शादी की कार्यक्रम चल रहा था। बाराती और घराती दोनों पक्ष के लोग काफी खुश थे। परकोटा के हर्षित चौबे की बारात सागर आई थी। हर्षित गोपालगंज में मेडिकल शॉप चलाता था। जयमाला के बाद फेरे होने वाले थे, दूल्हा दुल्हन फेरों के लिए मंडप में आकर बैठे हुए थे और पंडित जी दुल्हा दुल्हन को सात जन्मों के पवित्र बंधन में बांधने के लिए मंत्रोच्चार कर रहे थे। लेकिन फेरे शुरू होने से पहले ही हर्षित को घबराहट हुई और वो दुल्हन की गोद में सिर रखकर गिर गया। दूल्हे की हालत देख मंडप में हड़कंप मच गया। दूल्हे हर्षित को तुरंत शादी के मंडप से उठाकर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया।