BJP के पूर्व विधायक क्यों पाल रखे हैं, तीन-तीन मगरमच्छ? वीडियो वायरल होने के बाद अब जांच एजेंसियां भी सकते में - khabarupdateindia

खबरे

BJP के पूर्व विधायक क्यों पाल रखे हैं, तीन-तीन मगरमच्छ? वीडियो वायरल होने के बाद अब जांच एजेंसियां भी सकते में


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिले के कद्दावर भाजपा नेता तथा पूर्व विधायक Ex MLA हरवंश सिंह राठौड़ इस समय जमकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनके यहां पड़े प्रवर्तन निदेशालय ED टीम और इनकम टैक्स विभाग के छापे के बाद पकड़ा गया सोना व नगद रुपयों के अलावा अब उनकी प्रसिद्धि मैं चार चांद लग गए हैं। अब लोग उनका नाम राजा भैया और भैया राजा से भी जोड़कर ले रहे हैं। जांच एजेंसियां भी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि जिस मकान में वह लगातार छापा मार कार्रवाई करते रहे, वहां पर आखिर उन्हें तीन-तीन मगरमच्छ नजर क्यों नहीं आए? वायरल वीडियो अगर वाकई में सच है तो फिर यह सवाल भी लाजमी है कि पूर्व विधायक और कद्दावर भारतीय जनता पार्टी नेता आखिर क्यों तीन-तीन मगरमच्छ पाले हुए हैं?Why do former BJP MLAs keep three crocodiles each? After the video went viral, the investigating agencies are also shocked

दरअसल बीते दिनों भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले और फर्म पर आईटी ने छापा मारा था। करीब तीन दिन तक चली इस रेड में आईटी ने 14 किलो सोना और करीब पौने चार लाख रुपए मिला था। टीम तो वापस लौट गई, लेकिन गुरुवार को अचानक से इनकम टैक्स की कार्रवाई के दौरान पूर्व विधायक के बंगले में मगरमच्छ पाए जाने का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस वायरल वीडियो को खूब सुर्खियां मिल रही हैं लेकिन कोई भी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहा है। यानी कि हर कोई इसे वायरल वीडियो ही मानकर पेश कर रहा है। कथित तौर पर ऐसा कहा जा रहा है कि जब इनकम टैक्स के अधिकारी बंगले के परिसर में पड़ताल कर रहे थे, उस दौरान उन्हें बंगले से सटे एक हिस्से में मंदिर व चिड़ियाघर जैसा सेटअप भी दिखा था। इसमें लोहे की जालियों से बने एक बाड़े के अंदर टैंक व प्लेटफार्म बना है। इस पर बैठे मगरमच्छ का किसी अधिकारी ने वीडियो बनाया था।वीडियो में तीन मगरमच्छ सहित कई अन्य प्रजातियों के पक्षी व एक मंदिर होने की बात कही जा रही है। पहला सवाल तो यह है कि वास्तव में यह वीडियो उक्त भाजपा के पूर्व विधायक के बंगले का ही है या फिर नहीं? वीडियो की असलियत अगर सामने आती है और पूर्व विधायक के बंगले पर मगरमच्छ की बात सही निकलती है तो फिर जांच का दायरा बहुत बृहद हो जाएगा