रफीक खान
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक युवक को अपनी प्रेमिका के द्वारा मांग भरवाने से इनकार करना इतना ना गवार गुजरा कि उसने कट्टा निकाल कर गोली मार दी। गोली गर्लफ्रेंड के सीने में जा घुसी। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उधर बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। When the "demand" was not fulfilled, the "boyfriend" shot the "girlfriend", the incident happened in a restaurant, the accused arrested
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि युवती का नाम अमिषा जैन है, जो कपिल तिवारी नाम के युवक के साथ रेस्टोरेंट में बैठकर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान कपिल ने अमीषा को गोली मार दी। गोली अमीषा के सीने में लगी है। कपिल और अमीषा का लंबे समय से अफेयर चल रहा था लेकिन बीते दिनों अमीषा के परिजन ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इसी बात को लेकर कपिल ने उसे आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया था। दोनों बैठकर बात कर रहे थे तभी कपिल ने उससे शादी करने के लिए कहा और साथ में लाई सिंदूर की डिब्बी निकाल ली। अमीषा ने हाथ मारकर सिंदूर की डिब्बी गिरा दी। कपिल को अमीषा की यह हरकत बेहद ही नागवार गुजरी और उसने फौरन आक्रोश में जाकर गोली दाग दी।