गोल्डन जुबली रियूनियन में जुटे मेडिकल कॉलेज के दिग्गज डॉक्टर, गुरुजन सम्मानित, पुरानी यादें हुई ताजा - khabarupdateindia

खबरे

गोल्डन जुबली रियूनियन में जुटे मेडिकल कॉलेज के दिग्गज डॉक्टर, गुरुजन सम्मानित, पुरानी यादें हुई ताजा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के 1975 बैच के गोल्डन जुबली रियूनियन समारोह में चिकित्सा जगत की दिग्गज हस्तियां जमा हुई और उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया। चिकित्सा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी खुलकर चर्चा की गई। इस दौरान न सिर्फ रंगारंग कार्यक्रम हुए बल्कि गुरुजनों का सम्मान भी किया गया। Veteran doctors of the medical college gathered for the Golden Jubilee reunion, teachers were honored, old memories were refreshed

मेडिकल कॉलेज, जबलपुर के 1975 बैच के गोल्डन जुबली रीयूनियन का दूसरा दिन शिक्षकों के सम्मान और यादगार कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। यह दिन गुरुजनों को सम्मानित करने और पुरानी यादों को ताजा करने का था। इस अवसर पर डॉ. के.के. कौल, डॉ. एम. सतं, डॉ. जे.पी. कपूर, डॉ. के.डी. बघेल, डॉ. एम.पी. गुप्ता, डॉ. रजनी विष्णोई, डॉ. उषा चौहान, डॉ. वी.वी. वैद्य और डॉ. वी.के. रैना जैसे प्रतिष्ठित शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संध्या और डॉ. अजय सराफ ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व डीन डॉ. पी.के. कसार के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने सभी शिक्षकों और पूर्व छात्रों का हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान सामान्य शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने हमें न केवल डॉक्टर बनाया, बल्कि हमें इंसानियत के असली मायने भी सिखाए। आपकी शिक्षा, आपकी प्रेरणा और आपका मार्गदर्शन हमेशा हमारे साथ रहेगा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनोद गर्ग द्वारा दिया गया। सभी पूर्व छात्रों ने एक समूह फोटो खिंचवाने के बाद भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात का भ्रमण किया। यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए उन्होंने पुराने दिनों की यादों को साझा किया। भेड़ाघाट में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। डॉ. योगेश सक्सेना, डॉ. नीरज खरे, डॉ. संध्या खरे, डॉ. प्रज्ञा धीरवानी, डॉ. नीता कसार और उनके समूह ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। अन्य कई साथियों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम अविस्मरणीय बन गया। गोल्डन जुबली समारोह के तीसरे दिन सभी प्रतिभागी बंधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण करेंगे। यह यात्रा भी पुराने दोस्तों के साथ यादगार पलों को जोड़ने का अवसर प्रदान करेगी। इस भव्य आयोजन ने न केवल पूर्व छात्रों और शिक्षकों को एक बार फिर से जोड़ने का काम किया, बल्कि यह कार्यक्रम कॉलेज की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक भी बना।
O