रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार ने परिवहन आयुक्त पद से आईपीएस अधिकारी डीपी गुप्ता को गुरुवार की देर शाम हटा दिया है। इस आशय के आदेश जारी करते हुए आईपीएस अधिकारी विवेक शर्मा को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस अधिकारी डीपी गुप्ता 1 साल भी परिवहन आयुक्त के पद पर नहीं रह पाए। आरटीओ के कथित आरक्षक सौरभ शर्मा की अकूत संपत्ति सोने और नोटों के देर के विवाद के चलते यह कार्रवाई की गई है।Transport Commissioner Gupta could not stay for even 1 year, IPS Vivek Sharma got new responsibility
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्य प्रदेश शासन ने एक तबादला आदेश जारी कर दो आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है, इसमें बड़ा नाम परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता का है जिन्हें शासन ने उनके पद से हटा दिया है। एडीजीपी डीपी गुप्ता को फरवरी में शासन ने परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी थी और साल भर पूरा होने से पहले ही उन्हें पद से हटा दिया। 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक शर्मा को अब परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है, विवेक शर्मा इस समय बतौर एडीजीपी योजना के पद पर पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ हैं, अब उनकी सेवाएं परिवहन विभाग को सौंप दी गई हैं। राज्य शासन ने डीपी गुप्ता को फ़िलहाल कोई जिम्मेदारी नहीं दी हैं, वहीं विवेक शर्मा को परिवहन आयुक्त बनाये जाने के बाद योजना विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी एडीजीपी प्रबंध योगेश चौधरी को सौंपी है वे अगले आदेश तक एडीजीपी प्रबंध के साथ साथ एडीजीपी योजना का दायित्व भी निभाएंगे।