शादी से इनकार करने पर "बाप" ने ही उड़ा दिया "बेटी" को गोली से, घटना के बाद लहराता रहा पिस्टल - khabarupdateindia

खबरे

शादी से इनकार करने पर "बाप" ने ही उड़ा दिया "बेटी" को गोली से, घटना के बाद लहराता रहा पिस्टल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में देर रात एक बाप ने अपनी ही बेटी को गोली से उड़ा दिया। दरअसल बेटी की तीन दिन बाद शादी होने वाली थी लेकिन वह तैयार नहीं हो रही थी। गुस्से में आकर बाप ने न सिर्फ पिस्तौल से उसे मौत के घाट उतार दिया बल्कि वह घटना के बाद काफी देर तक पिस्टल लहराता रहा। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है। The father shot his daughter when she refused to marry him, and kept waving the pistol after the incident

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि ग्वालियर में मंगलवार तथा बुधवार की दरमियानी रात में अपनी 20 साल की बेटी की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना आदर्श नगर महाराजपुरा में घटी। हाइवे पर ढाबा का संचालन करनेवाले महेश सिंह ने अपनी बेटी तनु गुर्जर की हत्या की। घर में बेटी की शादी की तैयारियों के बीच महेश सिंह ने तनु के चेहरे पर पिस्टल से गोली मार दी। बताया जा रहा है कि बेटी शादी नहीं करना चाहती थी जिससे पिता नाराज हो उठा। विवाह के महज 3 दिन पहले बेटी की हत्या से लोग दुख के साथ हैरान भी जता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है।