रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में भारतीय जनता पार्टी के दो निर्वाचित पार्षदों के बीच हुए झगड़े और इस दौरान एक भाजपा पार्षद के गुंडो द्वारा दूसरे भाजपा पार्षद के नाबालिक बेटे के साथ नग्न कर बुरी तरह की गई मारपीट, चाकू बाजी तथा उसकी मां व पत्नी के साथ भी की गई कथित मारपीट का मामला अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तक जा पहुंचा है। इंदौर में इन दो भाजपा पार्षदों के बीच हुए झगड़े के ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और लोकल संगठन द्वारा भी इस मामले को निपटाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अब पीड़ित पार्षद ने प्रतिद्वंद्वी पार्षद को सबक सिखाने की ठान ली है। The case of stripping and beating of BJP councillor's minor son and stabbing him reached PM Modi and National President Nadda
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षद कमलेश कालरा ने पत्र लिखकर पार्टी पर पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, अब तक केवल नोटिस जारी किए गए। पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव लिस्टेड गुंडा है। पार्टी को उसे निष्कासित कर देना चाहिए था। इस मामले को लेकर एमआईसी मेंबर जीतू यादव मैं इंदौर जिला अध्यक्ष को दिए जवाब में कहा है कि मेरा नाम जबरदस्ती घसीटा जा रहा है। वायरल ऑडियो-वीडियो की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मामले में दोनों पार्षदों ने पार्टी को बुधवार शाम को नोटिस का जवाब दे दिया है। पुलिस ने भीड़ पर पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई हैं। बुधवार तथा गुरुवार की दरमियानी रात में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। उल्लेखनीय है कि कमलेश कालरा इंदौर-4 की भाजपा विधायक मालिनी गौड़ और जीतू यादव इंदौर-2 के विधायक रमेश मेंदोला के करीबी हैं। कालरा के मुताबिक कुछ दिन पहले निगम के एक अधिकारी यतीन्द्र यादव से मेरा विवाद हुआ था। उन्होंने मुझे जीतू यादव का नाम लेकर धमकाया तो मैंने कह दिया था जीतू यादव तोप हैं क्या? इसके करीब दस दिन बाद शुक्रवार( 3 जनवरी) को अधिकारी ने ऑडियो वायरल कर दिया। शुक्रवार रात भी जीतू यादव का फोन आया और उन्होंने मुझे धमकाया। शनिवार को 50-60 लोगों ने दिन में मेरे घर पर हमला कर दिया। मेरी मां, मौसी, पत्नी और बेटे को मारा। मेरे बेटे को निर्वस्त्र कर सभी के सामने मारपीट की और इसका वीडियो भी बनाया। कमलेश कालरा ने आगे कहा कि, यादव ने फोन पर कहा था कि अब रोज हमले होंगे। तुमने मेरा नाम कैसे लिया, मेरी इज्जत क्यों खराब की। बेटे को पेट और पीठ पर चाकू लगे हैं। जब भाजपा के नगर अध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई न की गई तो मजबूर होकर मुझे प्रधानमंत्री और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शरण लेना पड़ी है।