रफीक खान
महाकुंभ प्रयागराज जा रही स्पेशल ट्रेन में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अंतर्गत हरपालपुर स्टेशन पर पथराव हो गया। बोगियों के दरवाजे नहीं खुलने से यात्री भड़क उठे और बड़ी भीड़ ने एकत्रित होकर जमकर पथराव किया। ट्रेन की बगियां में लगे कांच काफी मात्रा में क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा कई यात्री चोटिल भी हुए हैं। रेल प्रबंधन तथा रेल सुरक्षा बल के पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। Stone pelting on special train going to Maha Kumbh Prayagraj, many passengers injured, incident took place at Harpalpur station
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्यप्रदेश के छतरपुर रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया कि रात करीब 12:45 बजे इंदौर से डॉक्टर अंबेडकर नगर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन (14115) स्टेशन पर रुकी, इस दौरान उसमें अंदर बैठे यात्रियों ने भीड़ को देखकर ट्रेन के गेट नहीं खोले। इससे ट्रेन के बाहर खड़े लोग भड़क उठे। वे पत्थर, पानी बोतल फेंकने लगे। लोगों को जो मिल रहा था, वही फेंक रहे थे।
GRP तथा आरपीएफ जवान मौके पर थे, लेकिन वह कंट्रोल नहीं कर पाए तो हमने सिविल पुलिस को सूचना दी। समझाइश के बाद 40 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया। पथराव में ट्रेन की कई बोगियों के दरवाजे और खिड़कियों को नुकसान पहुंचा है। हमले के दौरान ट्रेन में सवार यात्री, महिलाएं और बच्चों में डर दिखा। इस दौरान कुछ यात्रियों ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में यात्री सुरक्षा की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। कई तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किए जा रहे हैं।