रफीक खान
मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा तथा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अधिकारियों को आईएएस तथा आईपीएस अवार्ड से जल्द ही नवाजा जाएगा। राज्य सरकार द्वारा संभागीय आयुक्तों द्वारा बुलाई गई रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में निर्णय लेकर अंतिम रूप दे दिया गया है और अब इन नामों को संघ लोक सेवा आयोग UPSC दिल्ली के पास भेज दिया गया है। जैसे ही संघ लोक सेवा आयोग UPSC से हरी झंडी मिलेगी, विभागीय पदोन्नति समिति इन्हें अवार्ड प्रदान कर देगी और सभी का प्रमोशन हो जाएगा। State Administrative and Police Service cadre officers will soon get IAS-IPS award, waiting for green signal from UPSC
कहा जाता है कि वर्ष 2006 और 2007 बैच के अधिकारियों के नामों की रिपोर्ट संभागायुक्तों से बुलाई गई थी। इसमें एक पद के लिए 3 अधिकारियों के नामों के हिसाब से 24 अधिकारियों के नाम बुलाए गए। इसमें से 8 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड होगा। राज्य पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों को भी आईपीएस संवर्ग मिल सकता है. इसके लिए गृह विभाग द्वारा 12 अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा जा चुका है। बताया जाता है कि इनमें सीनियरटी और रिकॉर्ड के आधार पर 1995 और 1997 बैच के अधिकारियों के नाम शामिल हैं। मध्यप्रदेश से जिन अधिकारियों के नामों का पैनल केंद्र सरकार को भिजवाया गया है, उनमें पंकज शर्मा, डॉ. कैलाश बुंदेला, कमलचंद्र नागर, नारायण प्रसाद नामदेव, जयंत कुमार विजयवत, मनोज मालवीय, नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सविता झनिया, सारिक भूरिया, कमल सोलंकी, जितेंद्र सिंह चौहान, कमलेश पुरी, संतोष कुमार टैगोर, निशा डामर, राकेश कुशरे, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना अनुराग जैन, आशीष पाठक, मिनिषा पांडे, इला तिवारी और सपना एम लोवंशी शामिल हैं।