भोपाल में पुलिस की मिली भगत से चल रहे स्पा सेंटर्स, 68 युवक-युवतियां गिरफ्तार, जबलपुर बेखबर - khabarupdateindia

खबरे

भोपाल में पुलिस की मिली भगत से चल रहे स्पा सेंटर्स, 68 युवक-युवतियां गिरफ्तार, जबलपुर बेखबर


रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्पा सेंटर्स पुलिस की मिली भगत से चल रहे हैं। यह खुलासा तब हुआ, जब पुलिस आयुक्त के निर्देश पर स्पा सेंटर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई और 68 युवक युवतियों को गिरफ्तार भी किया गया। कई स्पा सेंटर संचालक भाग खड़े हुए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। इसी मामले में सामने आया कि कुछ पुलिसकर्मी स्पा सेंटर्स के संचालन में मिले हुए हैं और उनकी संलिप्तता पाई गई है। इस मामले में पुलिस आयुक्त ने DCP को जांच के निर्देश भी दिए हैं। स्पा सेंटर्स के खिलाफ चल रहे अभियान से जबलपुर पूरी तरह बेखबर है। जबलपुर में भी व्यापक पैमाने पर स्पा सेंटर्स और ओयो OYO HOTELS होटल्स का इस्तेमाल हो रहा है लेकिन पुलिस ने अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। Spa centers are running in Bhopal with the connivance of police, 68 young men and women arrested, Jabalpur UNAWERE

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि राजधानी भोपाल के स्पा सेंटरों पर क्राइम ब्रांच ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी। पुलिस ने 10 स्पा सेंटर पर छापा मारा था। जिसमें से 4 स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। शहर के ग्रीन वैली, नक्षत्र, मिकाशो और वेलनेस स्पा सेंटर पर कार्रवाई की थी। कमला नगर थाना क्षेत्र के वेलनेस स्पा से 6 युवतियां और 6 युवक, बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से 22 युवतियां और 18 युवक, एमपी नगर स्थित मिकाशो स्पा से 3 युवतियां और 5 युवक को गिरफ्तार किया गया था। नक्षत्र सपा से आपत्तिजनक स्थिति में दो युवक युवतियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था। स्पा सेंटरों में कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई थी। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक मिले है। पांच हजार रुपये में मासिक मेंबरशिप मिलती थी। इसके बाद ग्राहक को अनलिमिटेड विजिट की सुविधा दी जा रही थी। राजधानी में इस तरह के व्यापक पैमाने पर चल रहे देह व्यापार के बाद पुलिस मुख्यालय ने अब सभी जिलों में इस तरह की निगरानी व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।