रफीक खान
नशा मुक्ति, और समृद्ध समाज की परिकल्पनत्रा पर निकले मुनि श्री सुधाकर महाराज ने मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर पहुंचकर अपने उद्बोधन में कहा कि न वोट चाहिए ना नोट, हमे चाहिए सिर्फ आपकी खोट। मुनि श्री सुधाकर महाराज जी ने बताया कि जिस तरह से सप्ताह में सात वार होते हैं उससे बढ़कर परिवार होता है। यदि परिवार के बीच शांति,भाईचारा, सौहार्द और अपनापन है तो इससे बढ़कर स्वर्ग कहीं पर नहीं है। दूसरे दिन मुनि श्री ने समय का सम्मान करने के लिए संकल्प दिलाया। Shwetambar Muni Shri Sudhakar said- We don't want votes or money, we only want your faults, made them take a pledge to respect time
अपनी पदयात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए मुनि श्री सुधाकर महाराज ने कहा कि उनकी इस पदयात्रा के दौरान भी बहुत सारे व्यक्ति आकर मिलते हैं जो अलग-अलग समस्या से घिरे हैं जिनका भी इस पदयात्रा के माध्यम से समाधान किया जा रहा है। मुनिश्री ने इस यात्रा के दौरान एक अनुभव को साझा करते हुए कहा कि पिछले दिनों उनकी यात्रा में एक गैर जैन समाज के व्यक्ति जो नशे का आदी था उनकी मुलाकात हुई और सुधाकर महाराज जी के उपदेश और मार्गदर्शन के बाद उस व्यक्ति ने शराब को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। मुनि श्री सुधाकर महाराज जी ने कहा कि नशा मुक्ति, समरसता और स्वच्छ समाज की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार कि नहीं है बल्कि हमारे समाज का भी नैतिक दायित्व है कि वह सरकार के साथ साझा प्रयास करे। नवंबर 2024 में छत्तीसगढ़ से शुरू हुई यह पदयात्रा 14 दिसंबर को मंडला के रास्ते मध्य प्रदेश में प्रवेश हुई उसके बाद कई जगह पर होते हुए यह पदयात्रा 30 दिसंबर को जबलपुर पहुंची। यात्रा का पड़ाव 1 जनवरी तक जबलपुर में रहा। पदयात्रा 2 जनवरी की सुबह ग्वालियर के लिए रवाना होगी जो छतरपुर के रास्ते कई जगहों से होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी। नव वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी 2024 को महाराज श्री ने लोगों को नए संकल्प दिलाए। यदि हम समय का सम्मान करेंगे तो समय हमारा सम्मान करेगा, मुनिश्री ने कहा कि यदि हम समय के साथ टाइम पास करेंगे तो फिर निश्चित ही समय भी हमारे साथ खिलवाड़ करेगा। मुन्नी श्री सुधाकर महाराज जी ने कहा कि यदि हम समय का सार्थक इस्तमाल करेंगे तो समय भी हमें सार्थक बनाएगा। मुनि श्री ने आगे कहा कि यदि हम समय का सदुपयोग करेंगे तभी समय हमें उपयोगी बनाएगा। उन्होंने कहा कि यदि आपको अपना जीवन मूल्यवान और सफल बनाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को साल 2025 में ये संकल्प लेना होगा। मनुष्य को अपने जीवन की डिक्शनरी से चार शब्द किंतु, परंतु, अगर, मगर निकाल देंगे तो आप कोई भी बहाना नहीं बना पाएंगे।