रफीक खान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो होटल व्यवसाय क्षेत्र में सनसनी का सबब बन गया है। ग्वालियर की एक होटल में गर्लफ्रेंड के साथ रुके युवक की संदिग्ध मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद जब युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वहां बड़ी मात्रा में शक्ति वर्धक दवाइयां बरामद हुई। यह भी पता चला है कि युवक ने अत्यधिक शक्ति वर्धक दवाइयां का सेवन कर लिया है। पुलिस ने होटल संचालक को भी अनैतिक गतिविधियों के लिए रडार पर ले लिया है। vardhak davaiyaan ka atyadhik sevan "Room No. 301" Suspicious death of a young man who stayed in a hotel to spend the night with his girlfriend, excessive consumption of potency enhancing drugs
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ग्वालियर के थाटीपुर थाना इलाके की मैक्सन होटल में लखनऊ के रहने वाले युवक दिव्यांशु हितैशी ने रूम बुक किया था। दिव्यांशु एक प्राइवेट कंपनी में अच्छी पोस्ट पर था और बिजनेस टूर के लिए ग्वालियर आया था। होटल में वो कमरा नंबर 301 में रूका था और उसने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को भी बुलाया था। गर्लफ्रेंड भी उसके साथ कमरे में थी। रात करीब 10-10.30 बजे तक सब ठीक था लेकिन 11 बजे के करीब अचानक दिव्यांशु की तबीयत बिगड़ गई। गर्लफ्रेंड ने होटल के स्टाफ को सूचना दी और स्टाफ की मदद से दिव्यांशु को अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गई। गर्लफ्रेंड के होटल में पहुंचने से पहले दिव्यांशु ने रूम में ही जमकर शराब पी थी। गर्लफ्रेंड के आने के बाद उसने सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवाई खाई इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी। डॉक्टरों ने नशे के बाद शक्तिवर्धक दवा का ओवरडोज होने के कारण मौत होने की आशंका जताई है। पुलिस को होटल के रूम से शराब की बोतल व सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर भी मिले हैं। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है जाँच के बाद वह अपराध की असल श्रेणी तय करेगी।