रफीक खान
मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में एक अजीबो गरीब वाकया सामने आया। यहां नर्मदा परिक्रमा पर निकली रिटायर्ड अफसर की एक टोली को ग्रामीणों ने रोक कर बंधक बना लिया। दरअसल मंडला जिले के ग्रामीण उन्हें सर्वेयर समझ बैठे और रोक लिया। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली बड़ी तादाद में बल पहुंचा और हस्तक्षेप के बाद अफसर को छुड़ाया जा सका। Retired IAS officers were held hostage in Mandla, they had gone on Narmada Parikrama, they could be freed with the intervention of police
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि 5 अधिकारी नर्मदा की परिक्रमा कर रहे थे। इनमें से एक गुजरात और दूसरे दिल्ली के रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं। वे रास्ता भटककर ओढारी बसनिया गांव पहुंच गए थे। गांव में बसनीय ओढारी बांध का विरोध चल रहा है। इस गांव में ग्रामीणों ने किसी भी सरकारी अधिकारी का आना प्रतिबंधित कर रखा है। इन अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी। वे गांव में पहुंचे और फोटो खींच रहे थे। ग्रामीणों ने इन अफसरों को फोटो खींचते हुए देख लिया और इन्हें सर्वेयर समझकर बंदी बना लिया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और अधिकारियों को मुक्त कराया।