रफीक खान
पिंक सिटी जयपुर में सरकारी बस से यात्रा कर रहे एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के साथ कंडक्टर ने बुरी तरह लात घूँसों से मारपीट कर दी। मामला मात्र ₹10 की लेनदेन पर विवाद की शक्ल ले बैठा और यह वारदात हो गई। इस घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान में लिया और फिर रिटायर्ड आईएएस द्वारा भी एफआईआर दर्ज कर दी गई। इस घटना के बाद सरकारी बस के कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया है।Retired IAS officer beaten with kicks and punches, government bus conductor's act over a minor dispute, suspended
जानकारी के मुताबिक पूर्व आईएएस अधिकारी को राजस्थान के जयपुर सिटी में कनोता बस स्टैंड पर उतरना था। मगर कंडक्टर ने स्टाप के आने की जानकारी नहीं दी। उस वजह से बस आगे निकल गई और नायला बस स्टॉप पर रुकी।पुलिस के मुताबिक कंडक्टर ने पूर्व अधिकारी से अतिरिक्त 10 रुपये किराया मांगा। मगर उन्होंने गलत स्टाफ पर उतारने की वजह से पैसे देने से मना कर दिया। बहस के दौरान बस के कंडक्टर ने 75 वर्षीय आईएएस अधिकारी आरएल मीणा को धक्का दे दिया। जवाब में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ने कंडक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कंडक्टर ने उनके साथ लात घूँसों से बुरी तरह मारपीट कर डाली। पूर्व आईएएस अधिकारी आरएल मीणा ने सोमवार को कनोता थाने में कंडक्टर घनश्याम शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद आरोपी कंडक्टर को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस भी उसे गिरफ्तार करने के लिए तलाश कर रही है।