रफीक खान
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों की घोषणा होना शुरू हो गई है। राजनीतिक छत्रपों की खींचतान और दबाव के चलते जहां-जहां सहमति बनती जा रही है, उन नाम की घोषणा की जा रही है। अब तक 20 अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। जबलपुर ग्रामीण से राजकुमार पटेल को अध्यक्ष बनाया गया है। रविवार की रात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में संजय अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी महाराज सिंह दांगी को विदिशा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। सोमवार की रात 18 और नाम की घोषणा कर दी गई। अभी देर रात और नाम की घोषणा हो सकती है। समाचार के साथ सूची संलग्न की जा रही है। Rajkumar Patel became the president of BJP from Jabalpur Rural, 20 district presidents were announced