32 IPS अफसरों को मेट्रिक्स सीनियर स्केल वेतनमान स्वीकृत, गृह विभाग के सचिव ने जारी किया आदेश - khabarupdateindia

खबरे

32 IPS अफसरों को मेट्रिक्स सीनियर स्केल वेतनमान स्वीकृत, गृह विभाग के सचिव ने जारी किया आदेश


रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा 32 आईपीएस अधिकारियों को मैट्रिक्स कनिष्ठ और वरिष्ठ स्केल वेतनमान स्वीकृत किया गया है। इस आशय के आदेश मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग में पदस्थ सचिव श्रीवास्तव द्वारा जारी कर दिए गए हैं। 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को आईपीएस तथा आईएएस अधिकारियों के हितार्थ पृथक पृथक आदेश जारी किए जा चुके हैं। Matrix Senior Scale pay scale approved for 32 IPS officers, Home Department Secretary issued order