महाकुंभ: संगम घाट पर आधी रात के बाद "भगदड़", 30 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल, हालात सामान्य करने की कोशिश - khabarupdateindia

खबरे

महाकुंभ: संगम घाट पर आधी रात के बाद "भगदड़", 30 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल, हालात सामान्य करने की कोशिश


रफीक खान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार आधी रात के बाद भक्तद मच गई। मौनी अमावस्या के उपलक्ष में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ संगम घाट की ओर जा रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई और इसमें 30 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर आ रही है। आधिकारिक तौर पर मौत और घायलों की संख्या के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 से ज्यादा शव मरचूरी पहुंच चुके हैं। उधर उत्तर प्रदेश सरकार तथा प्रशासन लगातार स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुटा हुआ है। करोड़ों की तादाद में लोग संगम घाट पर डुबकी लगाने के लिए आतुर है और चारों तरफ भीड़ जमा है। Maha Kumbh: "Stampede" after midnight at Sangam Ghat, more than 30 people died, many injured, efforts to normalize the situation

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस की 50 से अधिक गाड़ियां मरीजों को अस्पताल पहुंचा रही हैं। सुबह साढ़े सात बजे तक कॉल्विन अस्पताल स्थित मर्चरी में 31 लाशें पहुंचाई जा चुकी थीं, लेकिन प्रशासन की ओर से मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 200 से अधिक श्रद्धालुओं का उपचार चल रहा है। परिजनों की चीख पुकार से संगम से लेकर महाकुंभ के केंद्रीय चिकित्सालय तक कोहराम मचा रहा। एंबुलेंस के सायरन पूरी रात गूंजते रहे। बेकाबू भीड़ को बैरिकेडिंग करके रास्ता रोकने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। मौके पर भारी पैमाने पर फोर्स तैनात कर दी गई है। फिलहाल स्नान जारी है। घटना से आक्रोशित अखाड़ों ने अमृत स्नान का बहिष्कार कर दिया है। भगदड़ के कारणों के रूप में यह बात सामने आ रही है कि स्नान घाट के पास भीड़ में बेचैनी के चलते कुछ महिलाएं बेहोश होकर गिर गईं। इसके बात मची अफवाह के बाद लोग एक दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे थे। स्थिति पर निगरानी रखने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है और हेलीकॉप्टर से निगरानी करने के भी निर्देश दिए हैं। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आदित्यनाथ योगी से लगातार संपर्क कर अपडेट ले रहे हैं।