रफीक खान
मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक बार फिर पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। यहां जमीन विवाद पर दबंगों ने आधी रात को एक परिवार पर हमला बोल दिया, उन्हें बंधक बनाया और घंटों मारपीट की गई। ना सिर्फ मारपीट की गई बल्कि पेशाब भी पिलाई गई और करंट लगाने की भी कोशिश की गई। इस मामले में पुलिस ने घटना में गोल-माल करते हुए दोनों पक्षों की तरफ से प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्रवाई की है और जांच की जा रही है। Made to drink urine again in MP: Over land dispute, goons held a family hostage, beat them for hours, tried to electrocute them
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में बीती रात दबंगों ने एक सहरिया परिवार पर कहर ढा दिया। सर्द में रात करीब दो बजे दो ट्रैक्टरों से पहुंचे 15-20 लोगों ने गहरी नींद में सो रहे सहरिया परिवार की झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए। अचानक हुए हमले से परिवार उठकर अपनी जान बचाते हुए भागा, तो दबंगों ने उन्हें घेर लिया और दो घंटे तक बंधक बनाकर मारपीट की। प्रेमबाई पत्नी हरिसिंह सहरिया ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बरखेड़ा नहर के पास हमारी जमीन पर बनी झोपड़ी में मेरे अलावा पति हरि सिंह, बेटा सोनू, देवर ज्ञानी सिंह, भतीजा राजू, देवरानी विद्दी बाई सो रहे थे। इसी बीच रात दो बजे गांव के पूर्व सरपंच, उसके दो बेटे और 15-20 रिश्तेदार दो ट्रैक्टरों से आए। उन्होंने ट्रैक्टरों से हमारी 10 बीघा गेहूं की फसल को उजाड़ दिया। झोपड़ी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। बिजली करंट से हमें मारने के लिए डीपी के पास ले गए, लेकिन बिजली चली जाने से उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। इसके बाद एक दबंग ने हमारे मुंह पर पेशाब की और पिलाई। रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। सुबह पुलिस आई इसके बाद हरि सिंह, ज्ञानी सिंह और राजू को थाने ले गई। दर्द से कराह रही महिला ने बताया कि दबंगों ने हमें घेरकर रातभर मारा। हम लोग खेत में ही पड़े रहे। एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना ने लोकल मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जमीन विवाद चल रहा है। थाना प्रभारी ने सुबह फिर से झगड़ा होने की बात बताई है। पेशाब पिलाने और करंट लगाकर मारने की बात में पता करता हूं। विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार को भी पत्र लिखा था पर अभी तक निराकरण नहीं हुआ है। दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को भी कुल्हाड़ी से चोट आई है। मामले की जांच की जा रही जिसमें सब स्पष्ट हो जाएगा।