रफीक खान
अपराध करने वाले भी किस-किस तरह के नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। लाश को ठिकाने लगाने के लिए वह यहां वहां कहीं नहीं भागा बल्कि जिस मकान में किराए से रहता था, उसी मकान में रखे फ्रिज में पत्नी की लाश को बंद किया और मकान खाली करके चला गया। पड़ोसियों को जब दुर्गंध आई तो सूचना मकान मालिक को और पुलिस को दी गई और जब बंद मकान को खोला गया तो सब अचंभित रह गए। अब हत्यारे की तलाश हो रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। MURDER: Woman's body found in fridge, tenant fled from the house after killing his wife
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि भोपाल रोड बायपास मार्ग स्थित वृंदावनधाम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह क्षेत्र की बिजली बंद होने के बाद मकान से तेज बदबू आने लगी। मकान में रहने वाले दूसरे किराएदार ने घर में आ रही बदबू के बारे में इंदौर में रहने वाले मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव को सूचना दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। एफएसएल टीम के आने के बाद बंद घर को खोला तो घर में रखे फ्रिज के अंदर से महिला के हाथ व पैर बंधी लाश मिली। महिला की उम्र करीब 30-35 साल है और उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। मृतका की शिनाख्त प्रतिभा पाटीदार के तौर पर हुई है जो कि किराएदार संजय पाटीदार की पत्नी है। मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव निवासी इंदौर है उन्होंने जुलाई 2023 में मकान किसी संजय पाटीदार को किराए पर दिया था। संजय ने जून 2024 को मकान खाली कर दिया था। बताया गया है कि संजय ने मकान में एक स्टडी रुम और मास्टर बेडरुम खाली नहीं किया था इन दोनों कमरों में संजय पाटीदार ने अपना सामान रख दिया था और मकान मालिक से कहा था कि वो इसे बाद में खाली कर देगा। मकान में रहने वाले दूसरे किराएदारों के मुताबिक संजय कभी कभी मकान पर आया करता था और अकेला ही आता था। अभी संजय कहां है? पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचवा कर विवेचना शुरू कर दी है।