JABALPUR में MURDER: जन्मदिन मना रहे युवक की गोली मारकर देर रात हत्या, पुरानी रंजिश पर वारदात - khabarupdateindia

खबरे

JABALPUR में MURDER: जन्मदिन मना रहे युवक की गोली मारकर देर रात हत्या, पुरानी रंजिश पर वारदात


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर स्थित हनुमान ताल थाना अंतर्गत निवासी एक युवक की देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या जैसी संगीन वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब युवक अपना जन्मदिन मना रहा था। हनुमान ताल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई। घटना के पीछे पुरानी रंजिश कारण सामने आया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। MURDER IN JABALPUR: A young man celebrating his birthday was shot dead late at night, the incident was based on an old rivalry

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना हनुमानताल थाना क्षेत्र के मोहरिया इलाके की है, जहां 25 वर्षीय समीर मंसूरी 1 जनवरी 2025 को अपना जन्मदिन मना रहा था। रात को केक काटने के बाद समीर अपने दोस्तों के साथ छत पर डांस कर रहा था, तभी आधारताल क्षेत्र के दो युवक वहां पहुंचे और समीर पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद समीर के दोस्तों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान रात में समीर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर हनुमानताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि दो माह पहले आरोपी सैफू और समीर के बीच विवाद हुआ था, जिसमें समीर ने सैफू के साथ मारपीट की थी। इसी बदले की भावना से सैफू लगातार समीर की हत्या की योजना बना रहा था। बुधवार रात को सैफू के दोस्त आरिफ ने उसे बताया कि समीर का जन्मदिन है और वह मोहरिया में एक किराए के मकान में दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा है। यह सुनते ही सैफू ने ठान लिया कि उसी दिन समीर की मौत होगी। सैफू और आरिफ ने समीर के घर पहुंचकर छत पर चढ़कर बिना कुछ कहे दो गोली मारी, जो समीर के सीने और पीठ में लगीं। गोली लगने के बाद समीर वहीं गिर पड़ा, जबकि सैफू और आरिफ वहां से फरार हो गए।