MURDER: जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में युवक को गोद डाला चाकुओं से - khabarupdateindia

खबरे

MURDER: जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में युवक को गोद डाला चाकुओं से


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर स्थित सिविल लाइन थाना अंतर्गत इलाके में एक युवक की चाकूओ से गोद कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। मृतक की शिनाख्त कर ली गई है। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हत्या किसने की और क्यों की? यह पता नहीं चल सका है। MURDER: A young man was stabbed in Civil Line area of ​​Jabalpur

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक युवक की चाकू से हत्या करने का मामला सामने आया है। होटल नर्मदा जैक्सन के सामने एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ था, जिसके बाद मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सिविल लाइन पुलिस कार्यवाही के लिए मौका- ए-वारदात पर पहुंची। मौके पर पहुंचे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहरू खंडाते ने बताया कि एक युवक जिसका नाम दयाशंकर वंशकार प्रेमसागर निवासी है जिसकी उम्र 35 से 40 साल तक है। खून से लथपथ सिविल लाइन होटल नर्मदा जक्शन के पास मिला था। चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिए जाने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। कई संदेहियों से पूछताछ भी की गई है। ऐसा पता चला है कि मृतक घर से कम पर जाने के लिए कह कर निकाला था और वह पुताई का काम करता है।