रफीक खान
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को हिलाने वाली घटना पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने एक बड़ा बयान दिया है। बयान के मुताबिक पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर खुद कह रहे हैं कि उन्होंने इतनी निर्शन्स हत्या पहले कभी नहीं देखी। लीवर के चार टुकड़े कर दिए गए, पसलियों के 6 टुकड़े कर दिए गए, सिर में 15 फैक्चर पाए गए, हार्ट पूरी तरह से फटा हुआ था, गर्दन टूटी हुई थी, शरीर का कोई भी हिस्सा साबुत नहीं बच पाया। इस मामले के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने हैदराबाद से दबोच लिया है और उसे बीजापुर लेकर भी पहुंच गई है। जहां जहां उसे लगातार पूछताछ कर राज उगलवाए जा रहे हैं।Journalist Mukesh Chandrakar murder case: Doctors who conducted the postmortem said- I have never seen such a brutal murder in my entire life
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि अब तक मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अलावा 3 आरोपियों की गिरफ़्तारी पहले की जा चुकी है। इसमें रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, और महेंद्र रामटेके शामिल है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का चौतरफा विरोध हो रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर भी पत्रकार संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए इसमें असली दोषियों को पकड़ कर गिरफ्तार करने और सच्चा राज सामने लाने की मांग भी की है।