जबलपुर का चौहरा हत्याकांड, चौकी प्रभारी लाइन अटैच, 9 आरोपी गिरफ्तार, सवालों का जवाब ढूंढने टीम गठित - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर का चौहरा हत्याकांड, चौकी प्रभारी लाइन अटैच, 9 आरोपी गिरफ्तार, सवालों का जवाब ढूंढने टीम गठित


रफीक खान
मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले की पाटन तहसील में नूनसर चौकी अंतर्गत आने वाले गांव टिमरी में सोमवार को हुई चार लोगों की हत्या मामले में चौकी प्रभारी गणेश तोमर को लाइन अटैच कर दिया गया है। नूनसर पुलिस चौकी में विपिन तिवारी उप निरीक्षक को नया प्रभारी  पदस्थ कर दिया गया है  घटना के 24 घंटे के भीतर 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। घटना के पीछे जुआ फड़ के विवाद समेत ढेर सारे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन कर जांच आदेशित की है। उधर ब्राह्मण समुदाय इस चौहरे हत्याकांड के बाद आक्रोशित है। ब्राह्मणों के अलग-अलग संगठन विरोध जाता रहे हैं। ब्राह्मण वर्ग के वकील समुदाय ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को भी ब्राह्मण संगठन एसपी को ज्ञापन सौंपेंगे। Jabalpur's quadruple murder, outpost in-charge line attached, 9 accused arrested, team formed to find answers to questions

गौरतलब है कि दिनॉक 27-1-25 को प्रातः 10-24 बजे डायल 100 एफ.आरव्ही. वाहन पाटन को सूचना प्राप्त हुई कि जबलपुर पाटन रोड टिमरी तिराहा पर 2 पक्षों में विवाद होने से एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के 4 लोगों की हत्या कर दी गयी है। पुलिस के द्वारा मौके पर घायल मुकेश दुबे एवं विपिन दुबे निवासी ग्राम टिमरी को पुलिस एवं परिजनो के द्वारा मुकेश दुबे को मडिकल कालेज जबलपुर एवं विपिन दुबे को स्वास्तिक अस्पताल जबलपुर में उपचारार्थ भर्ती कराया गया। मेडिकल कालेज में मुकेश दुबे उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम टिमरी पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अपने परिवार के साथ रहकर खेती किसानी का काम करता है 27-1-25 की सुबह लगभग 9-30 बजे उसके मामा का लडका चंदन पाठक ने आकर बताया कि मनोज साहू आदि से टिमरी तिराहे पर झगडा हो गया है एैस कहते हुये चंदन वहां से टिमरी तिराहा तरफ चला गया। फिर वह विपिन की मोटर सायकल पर बैठकर विपिन के साथ टिमरी तिराहा पहुंचा। जहॉ पुरानी रंजिश पर ग्राम टिमरी के रहने वाले पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंदू उर्फ चंद्रभान साहू, दिनेश उर्फ दिन्नू साहू, मनोज साहू, संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया, अमित साहू, गॉव की तरफ से अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार से टिमरी तिराहे पर उतरे, लाली उर्फ लुलिया हाथ मे बका एवं अन्य सभी हाथों मे तलवार तथा सर्वेश साहू , महेश साहू हाथ मे लाठी एवं प्रदीप साहू अपने हाथ मे कुल्हाडी लिये था। सभी ने उक्त घातक हथियारों से लेस होकर एक राय होकर बलवा कर हमला कर उसके ममरे भाई सतीश पाठक उर्फ कुंजन उम्र 40 वर्ष, मनीष पाठक उर्फ चंदन उम्र 34 वर्ष तथा भतीजे समीर दुबे उम्र 20 वर्ष एवं अनिकेत दुबे उम्र 26 वर्ष सभी निवासी टिमरी की हत्या कर दी तथा उसे एवं विपिन केा जान से मारने की नियत से गम्भीर चोटें पहुॅचाई हैं। आरोपी पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंदू उर्फ चंद्रभान साहू, दिनेश उर्फ दिन्नू साहू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, महेश साहू, अमित साहू, प्रदीप साहू, लाली उर्फ लुलिया उर्फ संदीप नामदेव सभी निवासी ग्राम टिमरी के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 34/25 धारा 190, 191(2), 191(3),103, 109(1), बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह है गिरफ्तार किए गए 9 आरोपी

1-पप्पू उर्फ नारायण साहू निवासी टिमरी

2-चंदू उर्फ चंद्रभान साहू निवासी टिमरी

3-दिनेश उर्फ दिन्नू साहू निवासी टिमरी

4-मनोज साहू निवासी टिमरी

5-सर्वेश साहू निवासी टिमरी

6-विवेक साहू निवासी टिमरी

7-अमित साहू निवासी टिमरी

8-प्रदीप साहू निवासी टिमरी

9-संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया निवासी टिमरी

 प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा 

अधिवक्ता समुदाय व मध्य प्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा ने एसपी कार्यालय का घेराव कर पाटन हत्याकांड के संदर्भ में कड़ी कार्यवाही की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि दोषियों के द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को तत्काल कार्रवाई कर धराशाई किया जाए। अपराधियों के विगत एक महीने के कॉल डिटेल निकलवाकर वे जिन पुलिस कर्मियों के सतत संपर्क में रहे है, उन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या के आपराधिक षडयंत्र का मुकदमा दर्ज किया जाए। थाना पाटन के थाना प्रभारी जिनके संरक्षण में जुआ फाड़ चल रहा था, को तत्काल निलंबित किया जाए एवं घटना की जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी से करवाई जाए। गृह विभाग द्वारा मृतक प्रत्येक मृतक के परिवार को 20-20 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए एवं परिवार के एक-एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी प्रदान की जाए। महासभा ने चेतावनी दी कि यदि उपरोक्त बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती है तो ब्राह्मण समाज पूरे प्रदेश में सरकार के विरोध व्यापक आंदोलन किया जाएगा। घेराव में एडवोकेट आशीष त्रिवेदी, ब्रजेश दुबे , अपूर्व त्रिवेदी अतुल बाजपेई, प्रवीण तिवारी, शैलेश पाठक, अखिलेश शर्मा, सुबोध गौतम, रावेंद्र तिवारी, अभय राज सिंह चौहान, निशांत शर्मा, विवेक चौबे, विनय गौतम, मुकेश शुक्ला, मनोज चंसोरिया, गुड्डा महाराज, गुड्डा त्रिपाठी, हर्षुल त्रिवेदी, अमरीश मिश्रा, पंकज पांडे, राहुल तिवारी, अखिलेश दीक्षित, बटी महाराज, धीरू मिश्रा, विकास तिवारी, पप्पू चौकसे, राजेश शर्मा, हितांश तिवारी, शालिनी त्रिवेदी, शुभम पाटकर, राजेश पांडे, अरविंद चौहान, अरविंद पाठक, अंकित उपाध्याय, विपुल जैन, रामजी शुक्ला, अनिल तिवारी आदि उपस्थित थे।