देर रात जागी जबलपुर पुलिस, विजयनगर के स्पा सेंटर पर पकड़ा जिस्म फरोशी का धंधा, 10 गिरफ्तार - khabarupdateindia

खबरे

देर रात जागी जबलपुर पुलिस, विजयनगर के स्पा सेंटर पर पकड़ा जिस्म फरोशी का धंधा, 10 गिरफ्तार


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में आखिरकार पुलिस जाग ही गई। प्रदेश के कई जिलों में स्पा सेंटर्स पर छापा मार कार्रवाई के बावजूद जबलपुर इस मामले में पूरी तरह अछूता था। बुधवार तथा गुरुवार की दरमियानी रात में पुलिस ने विजयनगर स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारा और यहां जिस्मफरोशी के धंधे को पकड़ लिया। स्पा सेंटर से पांच युवतियों के अलावा तीन युवक व स्पा सेंटर्स के संचालकों को दबोच लिया गया है। इन सभी से पुलिस पूछताछ भी कर रही है। स्पा सेंटर से कुछ लोगों के भाग जाने की भी खबर है। Jabalpur police woke up late at night, prostitution racket busted at Vijaynagar spa center, 10 arrested

गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में ताबड़तोड़ तरीके से की गई स्पा सेंटर्स पर कार्रवाई के बाद "खबर अपडेट इंडिया" ने भी इस बात पर फोकस किया था कि जबलपुर पुलिस क्यों शांत है? आखिर जबलपुर पुलिस स्पा सेंटर्स को मूक संरक्षण क्यों दे रही है? जबलपुर में स्पा सेंटर्स को छूट क्यों मिली हुई है और यहां कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? ऐसा कहा जाता है कि विजय नगर क्षेत्र में स्पा सेंटरों के जरिए देह व्यापार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। महिला थाना प्रभारी और विजय नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर में छोटे-छोटे कमरे और केबिन पाए गए, जहां तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ शुरू की। स्पा सेंटर के मालिक की पहचान गोरखपुर पीपल मोहल्ला निवासी शीतल बावरिया के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर के अंदर छोटे-छोटे कई कमरे और केबिन मिले। तीन केबिन के दरवाजे खटखटाने पर जब देर तक नहीं खुले, तो चेतावनी देने के बाद दरवाजे खोले गए। मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई। जांच में पता चला है कि स्पा सेंटर के काउंटर पर युवती बैठती थी। कस्टमर के आने पर उन्हें 1-2 हजार रुपये के मसाज पैकेज का प्रस्ताव दिया जाता था। पुरुष कस्टमर्स को मसाज के साथ सेंटर में काम करने वाली युवतियां भी दिखाई जाती थीं। पसंदीदा युवती के साथ अलग कमरे में मसाज के नाम पर 5 से 8 हजार रुपये तक वसूले जाते थे। मौके से गोरा बाजार निवासी संदीप सिंह उर्फ प्रेम, शांति नगर गोहलपुर निवासी शेखर नायडू और दीवांश बुधवानी को पुलिस ने तीन अलग-अलग कमरों से युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुवार को सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।