रफीक खान
मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संपत् उपाध्याय ने देर रात दर्जन भर के लगभग थाना प्रभारियो के तबादले कर दिए। प्रशासनिक आधार पर जारी किए गए इस आदेश के तहत मुख्य तौर पर कोतवाली, गाढ़ा, गोरखपुर, खमरिया आदि थाना प्रभारी प्रभावित हुए हैं।Jabalpur SP changed a dozen police station in-charges including Kotwali-Gadha late night, order issued on administrative basis
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोतवाली थाना प्रभारी भुवन देशमुख को क्राइम ब्रांच भेजा है, जबकि माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार को कोतवाली थाने की कमान सौंपी है। बेलखेड़ा थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो को खमरिया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। क्राइम ब्रांच में तैनात अर्चना जाट को खितौला थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा गढ़ा थाना प्रभारी निलेश दोहरे को माढ़ोताल थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। गोरखपुर थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा को गढ़ा थाना भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात नितिन कमल को गोरखपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खमरिया थाना प्रभारी गजवती पुसाम को बेलखेड़ा थाना भेजा गया है। पुलिस लाइन से कार्यवाहक निरीक्षक जीपी राजपूत और अनिल पटेल को क्राइम ब्रांच मैं नवीन पदस्थापना की गई है।