रफीक खान
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक छत धराशाई हो गई। जिसके चलते पांच मजदूरों की दबकर मौत हो गई। 30 से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है। अभी मलवा हटाकर मजदूरों को निकालने का काम चल रहा है। मौके पर न सिर्फ JK सीमेंट प्लांट के मजदूरों का जमावड़ा है बल्कि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाने का क्रम भी जारी है। JK Cement Plant's roof collapses in Panna, 5 laborers buried dead, more than 30 injured, buried laborers being rescued
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पन्ना में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक भाड़ा (स्कैफोल्डिंग) गिर गया, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। पहले दो मजदूरों की मौत की खबर थी, बाद में ये बढ़कर 5 हो गई है। पुलिस के मुताबिक राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। कई घायल मजदूरों को नजदीकी कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, मलबे में दबे कई मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है। एम्बुलेंस खड़ी हुई है, लेकिन एक भी एम्बुलेंस प्लांट के बाहर नहीं निकली है। हादसे के बाद अभी तक प्रशासन और प्रबंधन की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। प्लांट का मेन गेट बंद कर दिया गया है। प्लांट के अंदर केवल प्रशासन और कर्मचारियों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम है। पन्ना एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है। इस घटना में मरने वाले और घायलों की संख्या अभी अधिकृत तौर पर नहीं बताई जा सकती है।