रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित सिविल लाइन थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर को ₹5000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस विशेष स्थापना शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह थानेदार सिपाही से भर्ती होकर जबलपुर जिले में ही पूरे समय नौकरी करता रहा और पदोन्नत होकर थानेदार के पद तक जा पहुंचा। लोकायुक्त पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियों को भी इसकी रिश्वतखोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थी लेकिन इसी बीच एक सीधी शिकायत लोकायुक्त एसपी के पास पहुंची और शुक्रवार को इस पर कार्रवाई करते हुए उसे पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया। JABALPUR Civil Line police station's bribe-taking SHO arrested while taking ₹5000, his demand was for ₹10000
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आवेदक जहांगीर खान पिता जाकिर खान 28 वर्ष निवासी टेडी नीम शास्त्री वार्ड हनुमान ताल द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की गई कि मैं पुरानी गाड़ियों की खरीद बेचने का काम करता हूं। इसी सिलसिले में एक गाड़ी खरीदने के .कारण थाना सिविल लाइन में मेरे विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अपराध में से नाम हटाने बाबत उप निरीक्षक विनोद दुबे ने10000 की रिश्वत मांगी जो मैं देना नहीं चाहता था। शिकायत पर शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक विनोद दुबे थाना सिविल लाइन को रिश्वत की प्रथम किस्त ₹5000लेते हुए रंगे हाथों पकड़ातथा आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान आदि शामिल थे।