JABALPUR: 2 बाईकों में भिड़ंत, 3 युवकों की मौके पर ही हुई मौत, तिलवारा घाट के समीप घटना - khabarupdateindia

खबरे

JABALPUR: 2 बाईकों में भिड़ंत, 3 युवकों की मौके पर ही हुई मौत, तिलवारा घाट के समीप घटना



रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में तिलवारा घाट थाने के अंतर्गत आने वाले जोधपुर पड़ाव के पास गुरुवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। दो मोटरसाइकिलों में सीधी भिड़ंत से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक किसी को बचाने की स्थिति नहीं थी। पुलिस ने पंचनामा कर तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। JABALPUR: 2 bikes collide, 3 youths die on the spot, incident near Tilwara ghat

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम जोधपुर पड़ाव निवासी दो दोस्त, संदीप बरकड़े (21) और लक्ष्मण भवेदी (22), बाइक पर सवार होकर जबलपुर की ओर आ रहे थे। जब उनकी बाइक ग्राम घंसौर के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही रंजीत (26) की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत तिलवारा थाना पुलिस और एंबुलेंस (108) को सूचना दी। जानकारी के अनुसार, संदीप और लक्ष्मण घंसौर से जबलपुर की ओर जा रहे थे, जबकि सिवनी जिले के धूमा निवासी रंजीत अपने घर लौट रहा था।