MP में 7 साल के बच्चे को 25 जगह नोंच डाला कुत्तों की गैंग ने, डॉक्टर को लगाना पड़े 107 टांके - khabarupdateindia

खबरे

MP में 7 साल के बच्चे को 25 जगह नोंच डाला कुत्तों की गैंग ने, डॉक्टर को लगाना पड़े 107 टांके


रफीक खान
मध्य प्रदेश में शायद ही कोई शहर ऐसा होगा, जहां आवारा कुत्तों की भरमार ना हो। आवारा कुत्तों का आतंक इतना है कि मासूम बच्चों पर हमलों की अनगिनत घटनाएं हो चुकी हैं। इस सबके बावजूद आवारा कुत्तों पर प्रभावी नकेल कसने में अब तक स्थानीय निकाय पूरी तरह नाकाम रहे हैं। ग्वालियर में 7 साल के एक बच्चे को कुत्तों ने इस तरह से नोंच डाला कि उसे 25 गहरे घाव हो गए हैं। मौत के करीब पहुंच चुके इस बच्चे को 107 टांके लगाए गए हैं। अभी भी वह आईसीयू में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। In MP, dogs scratched a 7-year-old child at 25 places, the doctor had to put 107 stitches

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि दिलदहला देने वाली ये घटना ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर रोड पर स्थित शारदा बालग्राम आश्रम परिसर की है, जहां 7 साल के मासूम बच्चे पर 4 से 5 आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया। बच्चे का नाम रविकांत है। आश्रम परिसर में घूम रहे आवारा कुत्तों का झुंड उस पर टूट पड़ा। कुत्तों ने मासूम रविकांत को गिरा दिया उसके पूरे शरीर को नोंच डाला। दर्द के कारण मासूम रविकांत जोर-जोर से चीख रहा था लेकिन उसे जल्दी मदद नहीं मिल सकी। कुछ देर बाद बच्चे के चीखने की आवाज जब आश्रम के कर्मचारियों ने सुनी तो वो भागकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों के झुंड से बच्चे को छुड़ाया। मासूम रविकांत को खून से लथपथ हालत में जयारोग सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स ने करीब 2 घंटे से अधिक समय तक ऑपरेशन के बाद उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया है।