10 महीने तक फ्रिज में रखी रही गर्लफ्रेंड की लाश, शादी की झंझट से निज़ात पाने के लिए लिव इन पार्टनर ने की वारदात - khabarupdateindia

खबरे

10 महीने तक फ्रिज में रखी रही गर्लफ्रेंड की लाश, शादी की झंझट से निज़ात पाने के लिए लिव इन पार्टनर ने की वारदात


रफीक खान
शादीशुदा होने के बावजूद वह एक चूड़ी और कपड़े बेचने वाली के साथ सालों साल रंगरेलियां मनाता रहा, उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता रहा और उसके बाद जब शादी का दबाव बना तो इस झंझट से निजात पाने के लिए उसने मौत के घाट उतार दिया। लाश को ठिकाने लगाने की बजाय उसने किराए के मकान को खाली करने के बाद फ्रिज में रखकर छोड़ दिया और महिला की लाश दिन-दो दिन नहीं बल्कि पूरे 10 महीने फ्रिज में रखी रही। वह तो शुक्रवार को लंबे समय के लिए लाइट गुल हो गई और फ्रिज ने काम करना बंद कर दिया, जिससे फ्रिज में रखी लाश डीकंपोज होने लगी और पड़ोसियों तक दुर्गंध पहुंची तो राज खुल गया। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया और अपने स्तर पर विवेचना शुरू की तो पूरे के पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी संजय पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक साथी पहले से राजस्थान की जेल में बंद है।Girlfriend's body was kept in the fridge for 10 months, live-in partner committed the crime to get rid of the hassle of marriage

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि संजय पाटीदार मृतका के साथ मध्य प्रदेश के देवास शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी स्थित मकान में किराए से रहता था और जून 2024 में उसने मकान तो खाली कर दिया था लेकिन मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम में सामान रखा होने का कहकर कुछ दिनों में खाली करने की बात कहकर मकान मालिक को गुमराह कर रहा था। मृतका की पहचान प्रतिभा प्रजापति के तौर पर हुई है। शुरूआती पूछताछ में आरोपी संजय पाटीदार के अनुसार प्रतिभा उसकी पत्नी नहीं बल्कि प्रेमिका थी, जिसके साथ वो बीते 5 साल से लिव इन में रह रहा था। पहले तीन साल तक दोनों उज्जैन में लिव इन में रहे और फिर 2 साल से देवास में लिव इन में रह रहे थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपी संजय पाटीदार ने ये भी बताया है कि जनवरी 2024 से प्रतिभा उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। उसने प्रतिभा से पीछा छुड़ाने के लिए अपने साथी विनोद दबे के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और मार्च के महीने में प्रतिभा की हत्या कर लाश को फ्रिज में छिपा दिया था। इसके बाद जून 2024 में आरोपी संजय ने किराए के मकान को खाली कर दिया था लेकिन मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम में ताला डालकर मकान मालिक को ये भरोसा दिलाया था कि वो कुछ दिनों में सामान ले जाएगा।