फैक्ट्री बंद, बिका मकान, क्लिनिक भी नहीं चली तो लेडी डॉक्टर बन गई चोर, मंदिर से चुरा ली लक्ष्मी जी की चांदी की मूर्ति - khabarupdateindia

खबरे

फैक्ट्री बंद, बिका मकान, क्लिनिक भी नहीं चली तो लेडी डॉक्टर बन गई चोर, मंदिर से चुरा ली लक्ष्मी जी की चांदी की मूर्ति


रफीक खान
एक लेडी डॉक्टर का अच्छा खासा कारोबार चल रहा था। पिता की फैक्ट्री बंद होने के बाद हालात बिगड़ना शुरू हुए और जिस मकान में रहती थी, वह भी बिक गया। क्लिनिक भी चलना बंद हो गई। आर्थिक तंगी से त्रस्त लेडी डॉक्टर ने चोरी का रास्ता चुन लिया। वह एक मंदिर में गई और वहां से चांदी की लक्ष्मी जी की मूर्ति ही चुरा लाई। क्लोज सर्किट कैमरा की वजह से यह राज छुप नहीं सका और चोरी का पर्दाफाश हो गया। Factory closed, house sold, clinic also not working, so lady doctor became a thief, stole silver idol of Lakshmi ji from temple

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला डॉक्टर ने धन की देवी लक्ष्मी की मूर्ति पर ही हाथ साफ कर दिया। करीब आधा किलो चांदी की मूर्ति राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में संचालित सागर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के मंदिर में स्थापित थी। चोरी के बाद प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत की। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों से जांच के बाद महिला फिजियोथेरिपिस्ट डॉ. मोनिका चेलानी (42) को संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने बागसेवनिया में एक किराए के मकान में रहने वाली महिला थेरिपिस्ट के घर दबिश देकर 60 हजार कीमत की मूर्ति बरामद कर ली है। पूछताछ में महिला डॉक्टर ने बताया कि उसे चोरी करने की आदत है। इसी आदत में उसने इस वारदात को अंजाम दिया। डॉ मोनिका की एक क्लीनिक थी। क्लीनिक नहीं चली तो वह आर्थिक मंदी से घिर गई। कुछ अस्पतालों में उसने पार्ट टाइम जॉब भी किए। इस बीच नौ जनवरी को वह सागर अस्पताल में किसी से मिलने गई थी। तभी उसने इस घटना को अंजाम दे दिया।