नेपाल में भूकंप: नोएडा से लेकर बिहार तक डोली धरती, लोगों ने 30 सेकंड तक किया महसूस - khabarupdateindia

खबरे

नेपाल में भूकंप: नोएडा से लेकर बिहार तक डोली धरती, लोगों ने 30 सेकंड तक किया महसूस


रफीक खान
मंगलवार की सुबह-सुबह भूकंप के झटकों ने नेपाल से लेकर भारत तक की धरती हिला डाली। नेपाल में गोकर्णेश्वर के निकट आए भूकंप के चलते दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा से लेकर पटना बिहार तक झटकों को महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता 7.8 रिक्टर स्केल पर मापी गई है। भारत में भूकंप के झटके 30 सेकंड तक महसूस किए गए हैं। Earthquake in Nepal: Earth shook from Noida to Bihar, people felt it for 30 seconds

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि नेपाली सीमा के पास तिब्बत में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली-NCR, बिहार और असम सहित भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। नेपाल भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में बसा है, जहाँ भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं, जिससे हिमालय का निर्माण होता है और भूकंप अक्सर आते रहते हैं। भूकंप के झटके खास तौर पर बिहार में महसूस किए गए, जहां लोग अपने घरों और अपार्टमेंट से बाहर देखे गए। एक के बाद एक कई झटके नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, तिब्बत के शिज़ांग में सुबह 6:35 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप का जोरदार झटका आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 28.86 एन और देशांतर 87.51 ई पर स्थित था। एनसीएस के अनुसार, शिज़ांग में चार भूकंप आए। पहला भूकंप सुबह 5:41 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का था, दूसरा और सबसे बड़ा (7.8) सुबह 6:35 बजे, तीसरा सुबह 7:02 बजे 4.7 तीव्रता का और चौथा भूकंप 7:07 बजे 4.9 तीव्रता का था। बिहार के मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, मुंगेर, अररिया, सीतामढ़ी, गोपालगंज, वैशाली, नवादा और नालंदा समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए।