रफीक खान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक सनसनीखेज बयान जारी किया है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की सरकार में गृहमंत्री रहे डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा पर आरोप लगाया है कि वह हिमांशु भार्गव की हत्या करवा सकते हैं। मध्य प्रदेश शासन के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस मामले को संज्ञान में ले और सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत पर गंभीरता बरतते हुए उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराएं। "Diggi" said "Narottam Mishra" can get "Bhargav" killed, demanded protection from CM Mohan Yadav
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नरोत्तम मिश्रा के साथ यह लड़का सुरेंद्र दुबे रहता है, जिसे जिला सत्र न्यायालय दतिया से 5 वर्ष की सजा है एवं आदतन अपराधी है। इसने रघुबर दयाल जी को 20 साल पहले गोली मारी थी। दतिया एसपी को टैग करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा कि जिसमें इसे 5 साल की सजा है एवं कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं।उन्होंने आगे लिखा है कि हिमांशु भार्गव को यह शक है कि नरोत्तम मिश्रा इससे मिलकर उसकी हत्या करवा सकते हैं। जिसकी शिकायत हिमांशु ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। सीएम मोहन यादव से मेरी आप से प्रार्थना है। हिमांशु और उसके परिवार को तत्काल सुरक्षा प्रदान करवाएं। कांग्रेस नेता के इस प्रहार से भारतीय जनता पार्टी में फिर हलचल की स्थिति बन गई है।