IAS अधिकारी की प्रॉपर्टी पर एक नहीं "तीन-तीन बीवियों" का दावा, विकास प्राधिकरण में मचा बवाल - khabarupdateindia

खबरे

demo-image

IAS अधिकारी की प्रॉपर्टी पर एक नहीं "तीन-तीन बीवियों" का दावा, विकास प्राधिकरण में मचा बवाल


IMG-20241227-WA0011
रफीक खान
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यानी कि एक IAS अधिकारी के जीते जी तो एक भी पत्नी का पता नहीं चला किंतु जब उनकी मौत हो गई तो एक नहीं तीन-तीन पत्नियां सामने आ गई। दरअसल मामला यह है कि प्रॉपर्टी को लेकर प्राधिकरण में जब नामांतरण हुआ तो एक नहीं तीन-तीन महिलाएं वहां पहुंच गई और उन्होंने अपने आप को आईएएस अधिकारी की पत्नी होने का दावा किया। अब न सिर्फ नोएडा विकास प्राधिकरण बल्कि पुलिस भी इस मामले में जांच करने के लिए जुट गई है।Claim of not one but three wives on the property of IAS officer, uproar in the authority

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि IAS अफसर हरिशंकर मिश्रा ने प्रॉपर्टी एक महिला के नाम ट्रांसफर की थी, लेकिन प्राधिकरण ने ट्रांसफर की प्रॉपर्टी मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही पूर्व में ट्रांसफर की गई कार्रवाई को निरस्‍त कर दिया है। हरिशंकर मिश्रा IAS अफसर थे, वे 2014 में रिटायर हो गए और 11 जुलाई 2014 को उनकी मौत भी हो चुकी। वे पेट संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे थे। आईएएस अधिकारी मिश्रा की मृत्यु के बाद नोएडा सेक्‍टर 62 में उनकी कोठी को लेकर विवाद बना हुआ है। उनकी मौत के बाद शीबा नामक महिला ने प्राधिकरण में अफसरों को कोठी की जानकारी देते हुए उसे अपने नाम करने का आवेदन दिया था। इस आवेदन के साथ उसने डेथ सर्टिफिकेट और शादी का सर्टिफिकेट भी दिया। आवेदन पर कार्रवाई करते हुए ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी लेकिन इसी बीच नोएडा अथॉरिटी के पास एक अन्‍य महिला अनीता मिश्रा पहुंची और खुद को हरिशंकर मिश्रा की पत्‍नी बताते हुए मैरिज सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट और अन्‍य दस्‍तावेज जमा किए। उसका कहना है कि 27 साल पहले शादी हुई थी. उनकी 2 संतानें हैं। दावेदार दो पत्नियों के बाद नोएडा अथॉरिटी के दफ्तर में एक अन्‍य महिला ने खुद को IAS अफसर हरिशंकर मिश्रा की बेटी बताया और अपनी मां को असली पत्‍नी होने का दावा किया है। उसका दावा है कि मां कुशीनगर में हैं। IAS अफसर हरिशंकर मिश्रा की सभी संपत्तियों को लेकर चर्चा हो रही है। नोएडा अथॉरिटी के एजीएम ने कहा है कि आवेदन की जांच हो रही है और दस्‍तावेज के मुताबिक कार्रवाई होगी। नोएडा विकास प्राधिकरण प्रशासन द्वारा पुलिस को भी सूचना दी दी गई है। पुलिस अपने स्तर पर इस मामले में जांच कर रही है।

Contact Form

Name

Email *

Message *