रफीक खान
सोमवार को मध्य प्रदेश शासन में सेवारत राज्य पुलिस सेवा SPS के 4 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा IPS अवार्ड दिया गया। राज्य पुलिस सेवा SPS के जिन चार अफसरों को 2023 के लिए आईपीएस IPS अवार्ड किया है। उनमें प्रकाशसिंह परिहार, दिलीप सोनी, अवधेश प्रताप सिंह, राजेंद्र कुमार वर्मा के नाम शामिल हैं। Central government gave IPS award to 4 police officers of MP, now they will become SP
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि इसके पूर्व 13 दिसंबर 2024 को 13 एसएफएस SFS अधिकारियों को आईएफएस संवर्ग अवार्ड हुआ था। इनमें हेमलता शाह, आशीष बंसोड, विद्या भूषण सिंह, गौरव कुमार मिश्रा, तरुण वर्मा, डॉ. कल्पना तिवारी, हेमंत यादव, सुरेश अहिरवार, राकेश कोडपे, प्रीति अहिरवार, लोकेश निरापुरे, राजाराम परमार, करन सिंह रंधा शामिल हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा SAS के अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की लेटलतीफी के चलते अब तक डीपीसी बैठक की डेट ही फाइनल नहीं हुई है। इसको लेकर दस दिन पहले राज्य प्रशासनिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिला भी था, और 6 पदों के लिए जल्द डीपीसी बैठक कराने की मांग की थी लेकिन अभी स्थिति जस की तस है। इसके चलते 2023 कैडर की डीपीसी अभी तक नहीं हो सकी है। अब 2024 कैडर के लिए भी डीपीसी ड्यू हो चुकी है। कुल मिलाकर यह है कि अभी इन अवसरों को और इंतजार करना होगा।